Close

रुबीना दिलैक की ट्विन बेटियां जीवा और एधा हुई 8 महीने की तो बेटियों को लेकर मंदिर पहुंचीं एक्ट्रेस, शेयर किया अब तक का सबसे क्यूट वीडियो (Rubina Dilaik’s twin daughters Edhaa and Jeeva turn 8 months, Actress visits temple with her little angles to seek blessings)

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) टीवी के जाने माने कपल हैं. दोनों पिछले साल ही पैरेंट्स बने हैं. रुबीना दिलैक ने बीते साल नवंबर में दो बेटियों जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa)को जन्म दिया था और कपल पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है और पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहा है. रूबीना दिलैक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही बेटियों से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपना एक पॉडकास्ट शो भी शुरू किया है जिसमें वो सेलिब्रिटी मदर्स को अपने पॉडकास्ट पर इनवाइट करती हैं और उनसे मदरहुड जर्नी के बारे में बातें करती हैं.

इस बीच आज रूबीना और अभिनव की दोनों लिटिल एंजल्स 8 महीने (Edhaa and Jeeva turn 8 months) की हो गई हैं और इस मौके को एक्ट्रेस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट (Rubina Dilaik celebrates twins 8 month birthday) किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों बेटियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ों की वादियों में वो बेटियों संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेनेवाला कैप्शन भी लिखा है.

रुबीना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कभी बेटियों संग लॉन में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी उन्हें सीने से चिपकाए थपकियां देती दिख रही हैं. इसके अलावा वो इस मौके पर बेटियों को लेकर मंदिर भी पहुंची हैं, ताकि उनकी लाडली को भगवान का आशीर्वाद मिले. 

इस वीडियो पर उन्होंने टाइटल लिखा है, हर बार जब मैं इनकी आंखों में देखती हूं, मैं खुद को मिली ब्लेसिंग्स को काउंट करती हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी लाइफ को बदल देनेवाले 8 महीने... खुशियां."

फैंस और फॉलोअर्स अब इस वीडियो पर कमेंट करके जीवा और एधा की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें 8 महीने की होने पर बधाइयां दे रहे हैं. 

बता दें कि अभिनव और रुबीना ने 2018 में कई साल की डेटिंग के बाद शादी की थी.=पिछले साल ही दोनों 2 बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और साथ में पैरेंटहुड की जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं.

Share this article