Close

रुबीना दिलैक को लोगों ने कहा ‘घमंडी’; बताई ये वजह !(Rubina Dilak was called ‘Ghamandi’ by the people; Explained the reason!)

Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक की पार्टी करते हुए और अपने फैंस का धन्यवाद् करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. लेकिन इस बार रुबीना दिलैक का जो वीडियो मीडिया में सामने आया है उसे लेकर रुबीना बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. इस वीडियो में रुबीना मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पहुंची हैं जहाँ मीडिया पहले से ही उनका इंतज़ार कर रही थी लेकिन रुबीना ने उन्हें इग्नोर कर दिया। इस वीडियो में रुबीना का बर्ताव देख तो कई लोगों ने उन्हें 'घमंडी' तक कह दिया.

Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना को हाल ही में उनकी छोटी बहन ज्योतिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने उनसे बात करनी चाही लेकिन उन्होंने कुछ कहा तक नहीं. वीडियो में वह पूछ रहे हैं कि वह किसी बात से नाराज या गुस्सा हैं. लेकिन वह चुप्पी साधते हुए सीधे अंदर चली जाती हैं. रुबीना के इस बर्ताव ने उनके फैंस का दिल दुखा दिया है और लोग उनसे काफी नाराज़ हैं. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि बिग बॉस के असली विनर अली गोनी और राहुल वैद्य हैं ये 'घमंडी' रुबीना नहीं.

Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि टीवी के बड़े सिलेब्रिटीज में से एक रुबीना दिलैक ने कई हिट शोज में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. बिग बॉस 14 में अपने इसी बिंदास अंदाज़ के कारण रुबीना इसकी विजेता बन चुकी हैं लेकिन अब बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद जिस तरह से रुबीना ने मीडिया से बर्ताव किया है वो सोशल मीडिया यूजर्स को नापसंद आया है.

Share this article