Close

‘खो गए हम कहाँ’ की स्क्रीनिंग के बाद अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर निकले लेट नाइट ड्राइव पर, रूमर्ड लवबर्ड्स ने लिया ड्राइव का मज़ा (Rumoured Lovebirds Ananya Panday And Aditya Roy Kapur Go On Late Night Drive After ‘Kho Gaye Hum Kahan’ Screening)

मुंबई के एक थिएटर में बीते कल फिल्म 'खो गए हम कहाँ' की स्क्रीनिंग की रखी गई. फिल्म की स्क्रीनिंग में रूमर्ड लवबर्ड्स अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नज़र आए. स्क्रीनिंग के बाद रूमर्ड लवबर्ड्स एक साथ का ही गाडी में बैठकर लेट नाइट ड्राइव के लिए निकल गए.

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनों जी अपने रूमर्ड रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में रहें हैं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते  को ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया लेकिन अक्सर दोनों इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ नज़र आते हैं.

हाल ही में आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रूमर्ड लवबर्ड ने लेट नाइट ड्राइव का आनंद लिया.

Video Source: Instant Bollywood

फिल्म 'खो गए हम कहां' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने पेपराजी को जमकर पोज़ दिए. पोज़ देने के बाद पेपराजी ने कपल को लेट नाइट रोमांटिक ड्राइव का आनंद लेते हुए कैद कर लिया.

स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे आदित्य कपूर इस दौरान प्रिंटेड शर्ट और ग्रे जींस, स्नीकर्स, वॉच और कैप के साथ नज़र आए. वहीं अनन्या पांडे वाइट क्रॉप टॉप और चिक स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कार के अंदर बैठे हुए रूमर्ड लवबर्ड को जब पेपराजी ने कैप्चर किया तो लवबर्ड ब्लश और स्माइल करने लगा.

पैपराजी द्वारा शेयर किये आदित्य और अनन्या के इस लेट नाइट ड्राइव वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद कमेंट की बरसात होने लगीं. फैंस दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने क्यूट लिखा तो किसी ने लिखा है कि एक साथ बहुत अच्छे और खुश लग रहे हैं. बहुत से फैंस उन्हें आदिन्या बुला रहे हैं.

Share this article