Close

देखें Pics: सैफ ने इस अंदाज़ में मनाया अपना 47वां बर्थडे (Saif Ali Khan Rings His 47th Birthday With Family)

आज सैफ अली ख़ान का जन्मदिन है. आज वे पूरे 47 वर्ष के हो गए. अन्य सेलेब्रिटीज़ की तरह ही सैफ अली ख़ान ने कल रात ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. करीना, करिश्मा सहित सैफ के घरवालों और दोस्तों ने जमकर पार्टी की.  पार्टी में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली ख़ान और बेटी सोहा अली ख़ान भी शामिल हुए. करिश्मा, करीना और सोहा ने सोशल मीडिया पर पार्टी के पिक्स शेयर किए. आप भी देखिए सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स. Saif Ali Khan Birthday Kareena and Saif Saif Ali Khan's Birthday Saif Birthday Bash Saif Ail Khan's Birthday Bash ये भी पढ़ेंः Birthday Special: फिल्मी कहानी से भी ज़्यादा रोमांटिक है सैफ और करीना की लव स्टोरी (Happy Birthday Saif Ali Khan)    

Share this article