आपको बता दें कि पापाराज़ी जिस तरह तैमूर के पीछे पड़ी रहती है, उस पर सैफ ने नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बता नहीं सकता कि कैसा लगता है, जब 10 लोग हमारे घर के बाहर इतने छोटे से बच्चे की पिक लेने के लिए खड़े रहते हैं. यह देखकर मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. सैफ ने फोटोग्राफर्स से निवेदन भी किया था कि प्लीज तैमूर का पीछा करना छोड़ दीजिए. वो स्टार नहीं है, सिर्फ छोटा सा बच्चा है.
तैमूर को मिलनेवाले मीडिया अटेंशन के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कभी-कभी तैमूर के मामले मीडिया अपनी लाइन क्रॉस कर देती है. वो क्या खाता है? वो क्या करता है? मीडिया हमेशा उसको फॉलो करती है. कभी-कभार चलता है, लेकिन रोज....वो बहुत छोटा है. उसे अपनी जिंदगी जीने का अधिकार मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 13: रश्मि के मुंहबोले भाई ने बताई सिद्धार्थ व अरहान के साथ रश्मि के रिश्ते की सच्चाई (Bigg Boss 13: Mrunal Jain Addresses Rashmi Alleged Affairs With Sidharth Shukla, Arhaan Khan)
."
Link Copied
