
दिलीप कुमार और सायरा बानो बेहद ही ख़ुश हैं, वैसे बात ख़ुशी की है भी 11 साल के बाद आख़िरकार बंगले की चाभी मिल ही गई. 11 सालों से पाली हिल में 2412 स्क्वायर यार्ड में फैले दिलीप साहब के बंगले को साल 2006 में मुंबई के एक रियल एस्टेट फर्म को डेवलपमेंट के लिए दिया गया था, लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया. इसके बाद जब दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस लेने की मांग की, तब वो इसे देने में आनाकानी कर रहा था, जिसके बाद ही प्रॉपर्टी का केस चल रहा था.

मंगलवार 12 सितंबर को इस केस का फ़ैसला दिलीप कुमार के पक्ष में आया. कोर्ट के आदेश के बाद सायरा बानो को बंगले की चाभी सौंप दी गई. इस केस को जीतने की ख़ुशी सायरा बानो के चेहरे पर साफ़ नज़र आ रही थी.
यह भी पढ़ें: हॉरर मूवी इट ने दंगल और बाहुबली को छोड़ा पीछे, तीन दिन में की 1150 करोड़ की कमाई
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/907642654229389312
दिलीप साहब भी इस फ़ैसले के बाद काफ़ी ख़ुश नज़र आए. उनकी चेहरे की मुस्कान ही बता रही है कि दिलीप साहब की सेहत अब ठीक है.
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/907646098864463872