मुंबई में फिल्म ‘सलाम वेंकी' (salaam Venky) के ट्रेलर लॉन्च (trailer launch) पर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) स्पॉट हुईं. काजोल ने इस मौक़े पर रेड साड़ी (red saree) पहनी हुई थी. काजोल बेहद ख़ूबसूरत (beautiful) लग रही थीं. स्लीवलेस ब्लाउज़ और खुले बालों में उनका लुक फैंस को इतना भाया कि सब देखते रह गए.
काजोल का वीडियो और पिक्चर्स वायरल हो रही हैं और फैंस खूब तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको हॉट, तो कोई गॉर्जियस कह रहा है. फैंस ये भी कह रहे हैं कि बढ़ती उम्र के साथ काजोल और भी हसीन होती जा रही है और साड़ी में तो वो कमाल लग रही हैं.
वहीं फ़िल्म के अन्य स्टार्स भी स्पॉट हुए इस दौरान. अहाना कुमरा मिनी स्कर्ट और फ़िटेड टॉप में दिखीं तो राजीव खंडेलवाल डेनिम और टी शर्ट में कूल दिखे.
बात ट्रेलर की करें तो फैंस को वो बेहद पसंद आ रहा है और वो फ़िल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ट्रेलर वाक़ई काफ़ी इमोशनल है और फैंस कह रहे हैं कि बेहद इमोशनल और ज़बरदस्त है, वहीं कुछ फैंस ट्रेलर में आमिर खान को देख ट्रोल कर रहे हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि ट्रेलर अच्छा है बस लास्ट में आमिर खान को देख कर मूड ऑफ़ हो गया. दरअसल फ़िल्म मां-बेटे के इमोशनल बॉन्ड पर बेस्ड है और आमिर खान इसमें कैमियो रोल में नज़र आएंगे इसलिए ट्रेलर देख फैंस चौंक गए.
यहां देखें ट्रेलर का वीडियो https://www.instagram.com/reel/Ck7xohdKJBF/?igshid=YmMyMTA2M2Y=