सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक चिंताजनक खबर सामने आई है. सलमान क्रिसमस पार्टी मनाने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर गए हुए थे और वहीं उनको सांप ने काट लिया, जिसके बाद नवी मुंबई के कामोठे इलाके के महात्मा गांधी मिशन (एमजीएम) अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां तक़रीबन वो 7 घंटे तक भर्ती रहे और इलाज के बाद सुबह 9 बजे वापस अपने फार्म हाउस पर लौट आए.
बताया जा रहा है सलमान को किस सांप ने काटा था वो ज़हरीला नहीं था इसीलिए एक्टर को कोई ख़तरा नहीं है. ग़ौरतलब है कि सलमान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं, लेकिन इस हादसे के बाद सेलिब्रेशन कहां और कैसा होगा ये अभी कहना मुश्किल है. फ़िलहाल वो अपने फार्म हाउस पर ही आराम कर रहे हैं.