- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सलमान का बर्थडे प्लान आयत क...
Home » सलमान का बर्थडे प्लान आयत क...
सलमान का बर्थडे प्लान आयत के साथ (Salman Khan and Niece Ayat Sharma’s Birthday Plan)

सलमान खान इस बार अपना जन्मदिन अकेले नहीं बल्कि अपनी भांजी आयत के साथ मनाएंगे।जो उनके जन्मदिन के दिन ही पैदा हुई थी इस साल आयत शर्मा पूरे एक साल की हो जाएँगी और सलमान 55 के हो जायेंगे।पिछले साल सलमान के जन्मदिन के दिन ही आयत का जन्म हुआ था.आयत सलमान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी हैं सलमान अपने परिवार से काफी क्लोज हैं लेकिन घर के बच्चों के साथ उनकी खास बॉन्डिंग दिखाई देती है।
यूँ तो सलमान का बर्थडे हर साल बड़े ग्रैंड लेवल पर मनाया जाता है लेकिन इस साल महामारी के चलते सलमान अपना जन्मदिन लो प्रोफाइल रखना चाहते हैं.इस बार सलमान अपना जन्मदिन आयत के साथ अपने फार्महाउस पर मनाएंगे।जहाँ उनके परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हो पायेंगे।
सलमान को अपने फार्महाउस से काफी लगाव है.शूटिंग से खाली समय निकालकर सलमान अक्सर अपने फार्म हाउस में रिलैक्स करते नज़र आते हैं.महामारी के चलते पूरे लॉक डाउन में सलमान ने अपना समय फार्महाउस पर ही बिताया था.लॉक डाउन के दौरान उनके कुछ करीबी दोस्त भी उनके साथ थे.सोशल मीडिया पर सलमान ने कई तस्वीरें शेयर की थी जो बाद में खूब वायरल हुईं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।
ख़बरें हैं कि सलमान 26 तारीख से लेकर 3 जनवरी तक फार्महाउस में ही रहेंगे। सलमान और आयत का जन्मदिन 27 जनवरी को है.इस समय सलमान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की शूटिंग में व्यस्त हैं.इसके अलावा सलमान महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम की शूटिंग में भी अपना टाइम दे रहे हैं लेकिन जन्मदिन का पूरा वीक सलमान अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहते हैं इसलिए सलमान ने काम से फ़िलहाल एक हफ्ते के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.
सलमान खान इस साल 27 जनवरी को क्या खास करते हैं इसका इंतज़ार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं साथ ही उनकी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ का इंतज़ार भी खूब किया जा रहा है जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में आयुष शर्मा ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था.जिसमे सलमान एक सरदार कॉप की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.आयुष ने कैप्शन लिखा था कि ‘अंतिम’ का हुआ आरम्भ।
.