Close

Bigg Boss 19: करियर बर्बाद करने पर लगे आरोपों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने किसी का करियर नहीं खाया (Salman Khan Broke Silence On Career Ruining Allegations Bigg Boss-19)

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को होस्ट करने वाले दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की जबरदस्त क्लास लगाते हैं. इसी दौरान सलमान खान ने अपनी चुप्पी उस मुद्दे पर तोड़ी है जिसमें उन पर लोगों के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा है.

'बिग बॉस 19' के सेकंड 'वीकेंड का वार' में भाईजान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. भाईजान पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों का करियर बर्बाद किया है.

रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल आई थीं. एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में अपने भाई को वाइल्ड कार्ड एंट्री पर उसे सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान शहनाज़ गिल सलमान खान के साथ मस्ती करते हुए नजर आई.

एक्ट्रेस सलमान भाई से करियर बनाने की बात कहती हैं कि 'सलमान सर आपने इतनों के करियर बनाए हैं. तभी सलमान खान अपने ऊपर लगे इस आरोप पर चुप्पी तोडते हैं कि सलमान ने अपने ऊपर लगे कई लोगों के करियर बर्बाद करने वाले आरोप पर चुप्पी तोड़ दी.

सलमान खान ने कहा - लोगों ने मेरा मजाक भी उड़ाया है कि मैंने कितने करियर बर्बाद कर दिए हैं. लेकिन सच कहूं तो, ये मेरे बस की बात नहीं है. आजकल, ये कहना एक ट्रेंड हो गया है, अरे वो किसी का करियर खत्म कर देगा. बताओ, मैंने किसका करियर बर्बाद किया है? और अगर कभी किया भी, तो वो मेरा ही होगा. कई बार, मैं चीजों को हाथ से जाने देता हूं, लेकिन फिर मैं कड़ी मेहनत करते सब कुछ वापस अपने कंट्रोल में कर लेता हूं.

बता दें कि सलमान खान पर हमेशा से ही ये आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने कई एक्टर और एक्ट्रेसेस के करियर बर्बाद करने के आरोप लग चुके हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं. पर सलमान खान ने खुद ही ये जवाद दे दिया है.

Share this article