Link Copied
‘टाइगर ज़िंदा है’ में सलमान खान ने यूज़ की 25-30 किलो की ख़ास गन! (Salman Khan Fired 5000 Cartridges From A MG42 Machine Gun)
एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है (Tiger Zinda Hai) कि शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक था टाइगर में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) ने ज़बरदस्त एक्शन किया था. ज़ाहिर सी बात है इसके सीक्वल में दर्शक एक्शन का डबल डोज़ देखना चाहते होंगे.
फैन्स की ये तमन्ना पूरी भी होगी, क्योंकि ख़बरे हैं कि टाइगर ज़िंदा है में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. सलमान खान ने फिल्म में एक ख़ास गन का इस्तेमाल किया है. फिल्म के एक एक्शन सीन के लिए सलमान ने एमजी 42 गन (MG42 Machine Gun) चलाई है, जिसका वजन ही लगभग 25-30 किलो है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास का कहना है कि फिल्म में सलमान खान के साथ एक्शन सीन शूट करते वक़्त ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि सलमान एक्शन हीरो हैं. एक फाइट सीन में सलमान ने 2 दिनों में एक गन से लगभग 5000 कारतूस दागे थे. शूटिंग के वक़्त दो गन्स रखी गई थी, जब एक गन फायरिंग के बाद गर्म हो जाती थी, तो दूसरी गन का इस्तेमाल करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वापस ली अपनी किताब, मांगी माफी
वैसे सलमान की पिक्चर को देखकर लग रहा है कि वाक़ई टाइगर ज़िंदा है में ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
[amazon_link asins='B075VX27HW,B075MH9WZM,B01FQZEISI,B075MGJY8Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a4f13d66-be00-11e7-b9b2-1bf851305256']