Close

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वापस ली अपनी किताब, मांगी माफी( Nawazuddin Withdraws Biography. Apologises For ‘Hurting Sentiments’)

पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी आत्मकथा An Ordinary Life के कारण चर्चे में हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह आत्मकथा कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुई थी. लेकिन यह किताब तब विवादों में आ गई, जब इसके कुछ अंश छपे थे. इस किताब में नवाजुद्दीन ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. किताब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने  अपनी एक फिल्म ‘मिस लवली’ की  को-स्टार निहारिका सिंह के साथ संबंधों के बारे में बेबाक़ी से स्वीकारा, जो कि निहारिका सिंह को नागवार गुजरी. निहारिका ने नवाज पर मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया था. यही नहीं, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड सुनीता रजवार ने भी किताब पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी. इसके बाद किताब को लेकर विवाद शुरू हो गया. nawazuddin siddiqui, Withdraws Biography विवाद को बढ़ता देख नवाज ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए किताब को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट किया- मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं, जिनकी भावनाएं मेरे किताब की वजह से आहत हुई हैं. मुझे इसका पछतावा है और मैंने अपनी किताब को वापस लेने का फैसला किया है. https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/924975058623324161 ये भी पढ़ेंः मुझे सिर्फ़ अपनी प्रेमिकाओं के शरीर से लगाव थाः नवाजुद्दीन सिद्दिकी ये भी पढ़ेंः किताब बेचने के लिए रसीली कहानियां गढ़ रहे हैं नवाजः निहारिका सिंह [amazon_link asins='B01AZE6CUM,B006LXBSYM,B071P486V4,B071WK89MQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3f04ee39-bdfe-11e7-99a2-3b747807f965']  

Share this article