रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red See Internaltional Film Festival) में पहुंचे सलमान खान (Salman Khan) ने अपने बारे में ऐसी बातों का खुलासा कि सुनकर फैंस हैरान रह गए. पार्टियों के शौकीन (Party Lover) सुपर स्टार ने बताया कि पिछले 25 सालों से वे बाहर डिनर पर नहीं गए ( He Has Not Gone Out For Dinner In Past 25 Years).

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने रेड-सी फिल्म फेस्टिवल के एक सेशन में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 25-26 सालों से वो कहीं डिनर पर नहीं गए हैं और उनकी दिनचर्या सिर्फ 'शूट, एयरपोर्ट और होटल' के इर्द‑गिर्द घूमती है.

रेड सी फिल्म फेस्टिवल के एक सेशन में सलमान खान ने बताया- मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिताया है, जिसमें से काफी तो निकल लिए हैं और अब बस 4-5 ही हैं जो बहुत पहले से हैं मेरे साथ. मैंने अपने कई करीबी दोस्तों को खोया है.

सेशन के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि क्या वे डिनर पर बाहर जाते हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- 25-26 साल हो गए हैं, मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया हूं… बस शूटिंग से घर, घर से शूटिंग और घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से यहां बस इतना ही है... यही मेरी जिंदगी है.

'क्या उन्हें इसका अफसोस है?', तो जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा- मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं फैंस की दी हुई इज्जत और प्यार के लिए मेहनत करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कभी‑कभी तो अंदर थोड़ा आलस हो जाता है पर मैं उस संघर्ष को भी एंजॉय करता हूं.


सलमान खान रेड सी फिल्म फेस्टिवल के गोल्डन ग्लोब्स गाला डिनर में भी शामिल हुए. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.

