इस वीडियो में सलमान अपने दोनों भाई अरबाज ख़ान और सोहेल ख़ान के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं. सलमान ख़ान ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. सलमान के फैंस को यह वीडियो काफ़ी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में खान बद्रर्स एक इंगलिश गाने पर कमर मटकाते हुए नज़र आ रहे हैं. आप भी देखें तीनों का यह क्यूट वीडियो...
https://www.instagram.com/p/Br0c7cSAGF6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
वायरल वीडियो से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सलमान ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस कितना एन्जॉय किया होगा. सलमान की इस क्रिसमस पार्टी में कैटरीना कैफ, डेजी शाह, दिया मिर्जा, तुषार कपूर, करण जौहर सहित बहुत से स्टार किड्स भी शामिल हुए.
इस पार्टी के बाद अब इंतज़ार है 27 दिसंबर का जब सलमान अपने परिवार और क़रीबी दोस्तों के साथ 53वां जन्मदिन मनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपना 53वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस में मनाएंगे. दबंग खान के जन्मदिन का जश्न 1 दिन पहले यानि 26 दिसंबर से शुरू होकर बर्थडे वाले दिन खत्म होगा. पार्टी में उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल होंगे. चर्चा ये भी है कि सलमान खान न्यू ईयर भी परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे. काम की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः तैमूर ने यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखें पिक्स व वीडियो (Taimur Christmas Celebration)
Link Copied
