बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की हिरोइन भूमिका चावला को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें तेज़ी से सुर्खियां बटोर रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस 'बिग बॉस 15' में हिस्सा ले सकती हैं. सलमान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में नज़र आ चुकीं भूमिका चावला को लेकर कहा जा रहा था कि मेकर्स ने उनसे शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है और सब ठीक रहा तो आने वाले सीज़न में वो बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी. हालांकि भूमिका चावला ने 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लेने वाली खबरों का खंडन करते हुए इसका जवाब दिया है.
दरअसल, भूमिका चावला ने सिर्फ इन खबरों का खंडन ही नहीं किया है, बल्कि उन्होंने इस शो में जाने से भी इनकार कर दिया है. भूमिका की मानें तो उन्हें 'बिग बॉस 15' के लिए ऑफर नहीं आया है और अगर उन्हें ऑफर मिलता भी है तो वो शो में नहीं जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बकायदा इसे लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- 'यह सच नहीं है. नहीं, मुझे बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. अगर यह शो मुझे ऑफर किया भी जाता है तो भी मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगी. मुझे बिग बॉस सीज़न 1,2,3 के लिए अप्रोच किया गया था, इसके बाद एक बार और ऑफर किया गया, लेकिन मैंने ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया. इस बार मुझे बिग बॉस ऑफर नहीं किया गया है और अगर किया जाता तब भी मैं उसे स्वीकार नहीं करती. मैं भले ही एक पब्लिक पर्सनैलिटी हूं, लेकिन मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और नहीं चाहती कि 24x7 मैं कैमरे की नज़र में रहूं.'
बता दें कि भूमिका चावला सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में नज़र आ चुकी हैं. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा भूमिका को 'धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में भी देखा जा चुका है. कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद भूमिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रूख कर लिया और इस वक्त वो साउथ की फिल्मों में अपने जलवे बिखेर रही हैं.
वहीं अगर 'बिग बॉस 15' की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रियलिटी शो इस साल अक्टूबर महीने में ऑन-एयर होगा. इस बार शो में 10 सेलेब्रिटी कपल्स और 5 आम लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बिग बॉस के नए सीज़न के लिए अब तक दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, रिया चक्रवर्ती, दिशा वकानी, निया शर्मा, मोहसिन खान, पार्थ समथान और सनाया ईरानी जैसे सेलिब्रिटीज़ से अप्रोच किया जा चुका है.