Close

सलमान की ‘मुन्नी’, हर्षाली ने की मास्क पहनने की बेहद मजेदार अपील, कहा ‘छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है न'(Salman’s ‘Munni’ Harshali’s Funny Appeal To Wear a Mask, Says- ‘Little chadhi is to be worn only ..’) ‘

बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा बात हुई थी, तो वो हैं उनकी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा. खैर हर्षाली अब बड़ी हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही वो अपने फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और उनका क्यूट अंदाज़ भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. 

Salman

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जबकि बॉलीवुड स्टार्स न सिर्फ मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने अपने अंदाज में लोगों को इसके कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऐसे में हर्षाली ने भी अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो क्यूट अंदाज़ में लोगों से मास्क पहनने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं. हर्षाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.  

Harshali Malhotra


मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है और न ही दीये या कैंडल जलाने हैसलमान खान की 'मुन्नी' ने बड़े ही प्यारे अंदाज में अपने फैंस से मास्क पहनने की अपील की है. हर्षाली ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं, 'आप लोग प्लीज ठीक से मास्क पहन लीजिए. एक मास्क ही तो पहनना है न, क्योंकि मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है और न ही दीये या कैंडल जलाने है. और वो डेलगोना कॉफी तो बिल्कुल भी नहीं बनानी है. पहले भी नहीं बनी थी मुझ से बेवकूफ, पता नहीं कैसे बनती है वो कॉफी.'

Harshali Malhotra

'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है न मुंह पेइस फनी वीडियो में हर्षाली आगे बड़ी ही मासूमियत से कहती हैं, 'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है न मुंह पे. मेरा तो मेकअप भी नहीं दिखता है. फिर भी मैं पहनती हूं, सब लोगों की सेफ्टी के लिए, प्लीज.' अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में हर्षाली ने लिखा- 'प्लीज मास्क पहनें, जनहित में जारी.'उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.

'राधे' के सिटिमार गाने पर डांस शेयर किया थाहाल ही में हर्षाली मल्होत्रा अपने फेवरेट सलमान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के गाने 'सीटीमार' पर डांस वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हुक अप स्टेप बड़े ही खूबसूरत अंदाज में किया था. उनका ये वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. फैंस ने इसे खूब पसंद किया था.

Share this article