जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए. इस घटना के कारण पूरा देश दुखी है. हर कोई अपनी तरह से देश के शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का कवि मन भी खुद रोक नहीं पाया और आयुष्मान खुराना ने कविता लिख देश के शहीदों को अपना सलाम दिया, अपने शब्दों से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आयुष्मान खुराना ने हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर एक भावुक कविता लिखी है, ये कविता पूरे भारतवासियों को ज़रूर पढ़नी चाहिए.
आप भी पढ़िए हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर आयुष्मान खुराना की लिखी भावुक कविता-
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की मांओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने अपनी कविता ट्वीटर पर शेयर की