Close

हंदवाड़ा शहीदों की शहादत को सलाम! आयुष्मान खुराना ने कविता लिख कहा- ‘देश का हर जवान बहुत खास है’ (Salute To The Martyrdom Of Handwara Martyrs! Ayushman Khurana Wrote The Poem And Said – ‘Every Soldier Of the Country Is Very Special’)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए. इस घटना के कारण पूरा देश दुखी है. हर कोई अपनी तरह से देश के शहीदों की शहादत को नमन कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का कवि मन भी खुद रोक नहीं पाया और आयुष्मान खुराना ने कविता लिख देश के शहीदों को अपना सलाम दिया, अपने शब्दों से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आयुष्मान खुराना ने हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर एक भावुक कविता लिखी है, ये कविता पूरे भारतवासियों को ज़रूर पढ़नी चाहिए.

Ayushman Khurana Wrote The Poem

आप भी पढ़िए हंदवाड़ा शहीदों की शहादत पर आयुष्मान खुराना की लिखी भावुक कविता-

देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की मांओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान

यह भी पढ़ें: शहीदों की शहादत को सलाम! शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और बेटी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई (Final Salute To Colonel Ashutosh Sharma)

आयुष्मान खुराना ने अपनी कविता ट्वीटर पर शेयर की

https://twitter.com/ayushmannk/status/1257211486868393985

Share this article