सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और फिल्ममेकर राज निदिमोर (Raj Nidimoru) के रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे. दोनों ने ही कभी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया. लेकिन अब दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली है. सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोर की शादी (Samantha Ruth Prabhu's wedding) की खबरें सुबह से ही न्यूज़ में बनी हुई थीं. लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे, लेकिन फाइनली सामंथा ने खुद वेडिंग फोटोज शेयर करके तमाम अटकलों पर फूल स्टॉप लगा दिया है.

सामंथा ने विवाह की खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे सुर्ख लाल रंग की साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. उन्होंने राज निदिमोर से पूरे रीति-रिवाज के साथ मंदिर में शादी (Samantha Ruth Prabhu marries Raj Nidimoru) की है. अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है. तस्वीरों में दोनों शादी की सारी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.

सामंथा ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर (Samantha Ruth Prabhu shares wedding pics) करते हुए कैप्शन में आज की तारीख लिखी है. उन्होंने लिखा है, '1.12.2025'. इस तरह उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि उन्होंने आज ही शादी रचाई है.

सूत्रों के अनुसार शादी ईशा योग केंद्र में एकदम सुबह लिंग फैरवी मंदिर में हुई. इस शादी में दोनों के परिवारों के लोग और कुछ करीबी ही शामिल हुए. शादी में कुल 30 मेहमान थे.

जैसे ही सामंथा ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया. फैंस और सेलेब्स लगातार कॉमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं और न्यूली मैरीड कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से सामंथा और राज का अफेयर न्यूज़ में बना हुआ था. कुछ समय पहले ही ब्रांड लॉन्च इवेंट में सामांथा और राज की शादी के रूमर्स के एक्ट्रेस ने राज में गले मिलते हुए एक फोटो शेयर करके अपने रोमांस को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया था और अब शादी रचाकर उन्होंने अपने रिश्ते को नाम भी दे दिया है.

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु साल 2021 में अपने पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग हो गईं थी. लेकिन उनका रिश्ता ज़्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों ने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद, नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से पिछले साल शादी कर ली थी.

