'पद्मावत' राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे 3 बड़े राज्यों में रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके फिल्म जोरदार कमाई कर रही है. 'पद्मावत' ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 31 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म का ओवसीज कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहले वीकएंड तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 222.50 करोड़ रु. रहा.
ये भी पढ़ेंः इस एेक्ट्रेस ने भंसाली को लगाई लताड़, ख़ुद हुईं ट्रोल
[amazon_link asins='B0788QFT3M,B0792Z7HGW,B0792YX2CC,B076115VDQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5af59ebf-057c-11e8-ab4e-ad32ed6b7fad']
Link Copied
