Close

किस की बौछार करके संजीदा शेख ने बेटी आयरा पर लुटाया प्यार, दिल जीत लेगा यह क्यूट वीडियो (Sanjeeda Shaikh Kisses Her Daughter Ayra, Cute Video Will Wins Your Heart)

टीवी की हॉट और टैलेंटेड एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके पति आमिर अली भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन उनकी नन्ही बेटी दोनों को जोड़े रखती हैं. एक ओर जहां आमिर अली अपनी बेटी आयरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो वहीं संजीदा भी अपनी बेटी आयरा के साथ फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक बार फिर संजीदा अपनी लाड़ली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नज़र आईं. दरअसल, संजीदा शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी आयरा पर किस की बौछार करके बेटी आयरा पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. यह क्यूट वीडियो न सिर्फ तेज़ी से वायरल हो रहा है, बल्कि फैन्स का दिल भी जीत रहा है.

Sanjeeda Shaikh With Her Daughter Ayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में देखा जा सकता है कि संजीदा अपनी बेटी आयरा को बार-बार किस कर रही हैं, जबकि उनकी लाड़ली भी उन्हें किस करके अपनी मॉमी से प्यार जता रही हैं. एक्ट्रेस ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करके कैप्शन लिखा है- 'हम.' इसके साथ उन्होंने एक हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. मां-बेटी के इस प्यार भरे क्यूट वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब संजीदा ने अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कोई वीडियो या तस्वीर पोस्ट की है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ बिताए खास लम्हों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इससे पहले भी संजीदा ने बेटी की फोटो और वीडियो शेयर की थी. तस्वीर में जहां आयरा ईद पर डॉल की तरह तैयार नज़र आईं तो वहीं मदर्स डे पर वो अपनी नानी के साथ मस्ती करती दिखीं.

पिछले महीने भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी नन्ही परी घुड़सवारी का लुत्फ उठाती नज़र आई थीं. बेबी आयरा के इस वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया था और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी. वीडियो में आयरा की क्यूटनेस को देखकर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया था.

सिर्फ संजीदा ही नहीं बल्कि उनके पति आमिर अली भी अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद करते हैं. भले ही कपल एक-दूसरे से अलग रह रहा है, लेकिन बेटी आयरा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका दोनों अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं, क्योंकि बेबी आयरा उनकी यूनिवर्स हैं.

Sanjeeda Shaikh With Her Daughter Ayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjeeda Shaikh With Her Daughter Ayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले आमिर अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाड़ली बेटी आयरा के साथ प्यारी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेटी पर प्यार लुटाते दिखे. वायरल फोटो में आमिर अपनी बेटी के माथे पर प्यार भरा किस करते नज़र आए. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से सेफ रहने की अपील भी की.

गौरतलब है कि आमिर और संजीदा ने मार्च 2012 में शादी की थी, लेकिन साल 2020 में दोनों की राहें अलग हो गईं. बताया जाता है कि शादी के कई साल बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए थे, लेकिन वे पूरी कोशिश कर रहे थे इसका असर उनके रिश्ते पर न पड़े. पिछले साल अक्टूबर में जब संजीदा लंदन से शूटिंग करके लौंटी तो उनके रिलेशनशिप में कड़वाहट और बढ़ गई, जिसके बाद वो अपने माता-पिता के घर चली गईं, फिलहाल दोनों अलग-अलग रहते हैं.

Share this article