'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने से मशहूर होनेवाली हरियाणवी छोरी सपना चौधरी यंगस्टर्स में काफ़ी पॉप्युलर हैं. हरियाणवी के अलावा पंजाबी और भोजपुरी गानों पर उनके डांस वीडिओज़ काफ़ी मशहूर होते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके हर वीडियो को करोड़ों बार देखा जाता है. ऐसा ही एक डांस वीडियो इस समय भी काफ़ी वायरल हो रहा है. आप भी देखें वो वीडियो.
इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी एक स्टेज पर डांस परफॉर्मेन्स दे रही हैं. हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में तहलका मचानेवाली सपना का ये वीडियो उनके फैन्स में काफी पॉप्युलर हो रहा है. इस वीडियो में उनके डांस मूव्स देखकर आप भी वाह वाह ज़रूर कहेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में उनका लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग 'सुल्फा सररार ठा गया' रिलीज़ हुआ था, जिसे लोगों ने काफ़ी सराहा.
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. वो रागिनी कलाकारों के साथ मिलकर हरियाणा व आस पास के इलाकों में परफॉर्म करने जाती थीं. धीरे धीरे उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो बड़ी सेलिब्रिटी हैं.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में 90s के संगीत का ख़ज़ाना, सुनें पॉप्युलर म्यूज़िक अल्बम्स का गाना-बजाना (Top 20 Music Video Albums Of 90s)