Close

जिम में ट्रेनर संग जेठ की दुपहरी गाने पर जमकर नाचीं सारा (Sara Ali Khan Dancing Video On Song Jeth Ki Dupehri Mein Goes Viral)

सारा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. अक्सर वह अपने वर्कआउट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते रहती हैं. हाल ही सारा ने एक ऐसा वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो वर्कआउट से ज्यादा डांस वीडियो है. मजेदार बात यह है कि सारा इस वीडियो में अपने जिम ट्रेनर के साथ डांस कर रही हैं.

Sara Ali Khan

वीडियो में सारा अपना वर्कआउट करते रहती हैं, लेकिन पीछे उनके ट्रेनर ओरिजनल कुली नंबर 1 फिल्म के गाने जेठ की दुपहरी में पांव जले हैं... गाने पर डांस करने लगते हैं. उन्हें देखकर सारा भी खुद को रोक नहीं पाती हैं और वह भी उठकर उनके साथ डांस करने लग जाती हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इस वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है, ‘सुनहरी दुपहरी’. साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर 1 के इस गाने में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने जबरदस्त डांस किया था. सारा इस फिल्म की रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन ओरिजनल फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ही कर रहे हैं.

Sara Ali Khan
सुनहरी दुपहरी में सारा की मस्ती

सारा अली खान के इस डांस वीडियो पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर रहा है. सारा के इस वीडियो पर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे वह लड़का पसंद आ रहा है, जो पीछे वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है. रणवीर सिंह ने लिखा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि जिम में बॉलीवुड डांसिंग.

Sara Ali Khan

नई वाली कुली नंबर 1 फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन महामारी के बीच 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ खुले थिएटर में रिलीज करने के बजाय इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा.

Sara Ali Khan
अतरंगी रे

इस फिल्म के अलावा सारा अतरंगी रे फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी.

Sara Ali Khan
'अतरंगी रे 'में धनुष के साथ सारा
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

Share this article