सारा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. अक्सर वह अपने वर्कआउट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते रहती हैं. हाल ही सारा ने एक ऐसा वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो वर्कआउट से ज्यादा डांस वीडियो है. मजेदार बात यह है कि सारा इस वीडियो में अपने जिम ट्रेनर के साथ डांस कर रही हैं.
वीडियो में सारा अपना वर्कआउट करते रहती हैं, लेकिन पीछे उनके ट्रेनर ओरिजनल कुली नंबर 1 फिल्म के गाने जेठ की दुपहरी में पांव जले हैं... गाने पर डांस करने लगते हैं. उन्हें देखकर सारा भी खुद को रोक नहीं पाती हैं और वह भी उठकर उनके साथ डांस करने लग जाती हैं.
इस वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है, ‘सुनहरी दुपहरी’. साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर 1 के इस गाने में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने जबरदस्त डांस किया था. सारा इस फिल्म की रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन ओरिजनल फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ही कर रहे हैं.
सारा अली खान के इस डांस वीडियो पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई कमेंट कर रहा है. सारा के इस वीडियो पर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे वह लड़का पसंद आ रहा है, जो पीछे वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है. रणवीर सिंह ने लिखा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि जिम में बॉलीवुड डांसिंग.
नई वाली कुली नंबर 1 फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन महामारी के बीच 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ खुले थिएटर में रिलीज करने के बजाय इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म के अलावा सारा अतरंगी रे फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी.