Close

दोस्तों संग तुर्की की सैर पर हैं सारा अली खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, नीली मस्ज़िद में भी की इबादत! (Sara Ali Khan Holidaying In Turkey With Friends, Shares Fresh And Beautiful Pictures)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर देश-विदेश की अलग-अलग जगहों की सैर करती रहती हैं और अपने फैंस को भी अन जगहों की खूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए वहां के वर्चूअल दर्शन कराती रहती हैं. इन दिनों सारा विदेश की सैर पर हैं और अब वो अपने दोस्तों के साथ तुर्की (Turkey Holiday) में एंजॉय कर रही हैं.

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद फ्रेश फोटोज़ शेयर की हैं जिन्हें देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. कई खूबसूरत जगहों के अलावा सारा ने बोस्पोरुस स्थित नीली मस्जिद की भी झलक दिखलाई जो बेहद खूबसूरत है. सारा ने यहां इबादत भी की. सारा मस्जिद के भीतर गुलाबी सलवार-सूट में दिखीं और सिर पर उन्होंने दुपट्टा ओढ़ रखा है.

सारा ने अपने दोस्तों संग जो पिक्चर्स शेयर की उनमें सारा ने शॉर्ट डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है, सारा ने कैप भी पहनी है और वो काफ़ी स्मार्ट लग रही हैं. तस्वीरों में वो सभी वहां काफ़ी एंजॉय करते दिख रहे हैं. तान्या अपने दोस्त- रोहन श्रेष्ठ, तान्या और पार्थ मंगला के साथ इस्तांबुल की सैर पर हैं और सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी वहां की रंग-बिरंगी आकर्षक मार्केट से लेकर कई जगहों की पिक्चर्स शेयर की हैं.

वर्क फ़्रंट की बात करें तो सारा विक्की कौशल संग एक मूवी कर रही हैं जिसकी शूटिंग के दौरान भी दोनों मध्य प्रदेश में घूमते नज़र आए और दोनों ने पिक्चर्स भी शेयर की थीं. फ़िलहाल आप देखिए सारा की टर्की की पिक्चर्स-

Share this article