Close

सारा अली खान ने पहली बार ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- साल 2020 बद से बदतर होता गया, ब्रेकअप हुआ, जब भीतर ज्वालामुखी धधक रहा होता है तब किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता… (Sara Ali Khan Opens Up About Her Breakup, Says- ‘2020 Just Got Progressively Worse As It Started With A Breakup And Kept Getting Worse.’)

सारा अली खान (sara Ali khan) काफ़ी स्वीट और बिंदास हैं. उनके काम की तो हर जगह चर्चा होती ही है, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी भी काफ़ी सुर्ख़ियों में रहती है. उनके अफ़ेयर्स और ब्रेकअप (breakup) के चर्चा अक्सर सुनने में आते हैं और लोग भी उन पर अफ़वाहें फैलाकर, नमक-मिर्च डालकर खूब मज़े लेते हैं, क्योंकि लोगों की यह धारणा होती है कि बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में तो ये आम बात है, इनका तो ऐसा ही चलता रहता है. पर यही लोग ये भूल जाते हैं कि वो लोग भी इंसान हैं और उनके भी वही एहसास और भावनाएं हैं जो हमारी होती हैं. वो भी प्यार में पड़ते हैं और दिल टूटने पर दर्द उनको भी होता है.

फैंस दरअसल अपने स्टार्स की बाहरी छवि से ही प्रभावित रहते हैं और उनको लगता है सारा जैसी प्यारी लड़की हमेशा हंसती-मुस्कुराती और घूमती-फिरती रहती है. वो लाइफ़ एंजॉय करती है लेकिन सारा ने पहली बार अपने दर्द का इज़हार खुलेआम किया. पहली बार अपने ब्रेकअप पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और वो खुलकर बोलीं. उनके रिश्तों को लेकर ट्रोल्स पर भी उन्होंने बात की.

सारा ने एक चैट शो में कहा कि साल 2020 उनके लिए सबसे बुरा था, क्योंकि साल की शुरुआत ही ब्रेकअप के साथ हुई. उसके बाद ये साल बद से बदतर होता चला गया. मूवीज़ फ़्लॉप हुई और वो भीतर से टूट गई. सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल में जब काम किया था तब दोनों के अफ़ेयर के काफ़ी चर्चे थे, इसके बाद फ़िल्म रिलीज़ होते-होते दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आ गई जिसकी पुष्टि कॉफ़ी विद करण में हुई. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी ये सब खबरें काफ़ी वायरल हुई. फ़िल्म 2020 में ही रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ से जस्ट पहले ही दोनों का ब्रेकअप। भी हो गया, इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया.

फ़िल्म फ़्लॉप हुई और सारा खूब ट्रोल भी, इस पर उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग का मुझ पर ज़्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि मैं पहले से ही बहुत परेशान थी और जब आप जानते हो कि आप ट्रोलिंग के लायक़ हो या जब सब वाक़ई इतना ख़राब होता है तो ट्रोल का ज़्यादा असर नहीं होता, कौन क्या कहता है कोई फर्क ही नहीं पड़ता. वैसे भी इंटरनेट पर इस पर बहुत कुछ मौजूद है. जब आपका दिल टूटा हुआ है, आप दुखी हैं, थके हुए हैं, डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं तो क्या फर्क पड़ता है 20 लोग पढ़ रहे हैं, जब खुद अपने अंदर ज्वालामुखी धधक रहा है, तो किसी के कहने से क्या फर्क पड़ता है. आप खुद इतने परेशान है तो किसी भी बात का असर नहीं होता.

Share this article