सारा अली खान चाहे वेकेशन पर हों या फिर किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में वर्क टूर पर, लेकिन हमेशा अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देती हैं. हाल ही में सिडनी पहुंची सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें एड की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जम्पिंग स्क्वैट्स करती हुई नज़र आ रही हैं.
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टा स्टोरीज़ शेयर की है. इन स्टोरीज़ में केदारनाथ फेम एक्ट्रेस जम्पिंग स्क्वैट्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के पीछे बड़ी सी गिलास विंडो है. जहाँ से सिडनी ओपेरा हाउस सहित पूरा का पूरा शहर दिखाई दे रहा है.
शेयर की गई तस्वीरों में बॉलीवुड दीवा मल्टी कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए नज़र आ रही हैं. सारा ने इसे प्रिंटेड बॉटम और स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया है.क्लिप के साथ सारा ने GIFs एड किये हैं और लिखा है "हैलो वीकेंड" और "नो एक्सक्यूज़"
सारा ने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान अपने फैंस के साथ मीट एंड ग्रीट सेशन होस्ट किया था. एक्ट्रेस ने इस इवेंट के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किये थे. और साथ में कैप्शन के तौर पर लिखा- नमस्ते ऑस्ट्रेलिया. 11-12 फरवरी 2023 को सिडनी और मेलबर्न में अपने प्यारे फैंस से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड़ हूं. आप सभी लोगों से बहुत जल्द मुलाकात होगी.
इस से पहले सारा ने एक और पोस्ट शेयर की थी. उस पोस्ट में सारा अली खान ने अपनी मम्मी अमृता सिंह को जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही प्यारा सा कैप्शन लिखा- हैप्पीएस्ट हैप्पी बर्थडे तो माय होल वर्ल्ड। हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए, मेरा मोरल कंपास बनने के लिए, मुझे मिरर दिखाने के लिए और हमेशा मेरी इंस्पिरेशन बनने के लिए.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सारा की अगली फिल्म है आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं.