Close

महाशिवरात्रि के दिन माथे पर तिलक लगाकर महादेव के मंदिर पूजा करने पहुंची सारा अली खान हुईं बुरी तरह से ट्रोल, किसी ने सुनाई खूब खरीखोटी तो किसी ने किया एक्ट्रेस का बचाव (Sara Ali Khan Trolled For Worshipping Lord Shiva On Mahashivratri)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली सारा अली खान एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. वजह ये है कि सारा अली खान महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर गईं  थीं. ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए भगवान शिव की पूजा करते हुए सारा ने अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन फोटोज़ के वायरल होने के बाद से सारा अली खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.

सारा अली खान ने महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए मंदिर गई थी. येलो कलर का सूट पहने हुए सारा भोलेनाथ के मंदिर में बैठी हुई हैं. बैकराउंड में भगवान शिव की मूर्ति विराजमान है. एक और फोटो में सारा ने अपने गले में जय भीमाशंकर नाम की चुनरी पहनी हुई है और हाथ जोड़कर शिव मंदिर में बैठी हुई हैं.

इन दो तस्वीरों के अतिरिक्त सारा ने और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे भगवान शिव के मंदिर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- जय भोलेनाथ! साथ में ओम वाला इमोजी भी बनाया हुआ है.

एक्ट्रेस द्वारा इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद उनके फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया लेकिन कुछ लोगों को सारा की ये तस्वीरें  नागवार गुजरीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर सारा को बुराभला कहना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने सारा से सवाल किया है कि क्या वे इस्लाम का पालन करती हैं. तो कुछ लोगों ने सारा को अपना नाम बदलने की सलाह दी है. एक ट्रोलर ने तो एक्ट्रेस को जहन्नमी औरत कहा है. जिसका उर्दू में अर्थ है कि वो महिला जो नर्क में जाती है.

किसी यूजर ने कमेंट करते हुए सारा को ये मुस्लिम होने के नाते उन्हें मजार जाना चाहिए, नमाज पढ़ना चाहिए, न की यहां आना चाहिए. एक अन्य ने भी  आकर व्यंग्य करते हुए  लिखा है कि लानत है ऐसे लोगों पर मुस्लिम का नाम बदनाम करने वाले ये लोग ही है.

सारा के चाहनेवालों ने सोशल मीडिया पर उनका बचाव भी किया है. इन तस्वीरों को देखकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.एक फैंस ने ट्रोलर के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये कहा है कि वह मुस्लिम होने के साथ-साथ हिंदू भी हैं.

Share this article