बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर चर्चा में रहती हैं. चाहे सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हो या फिर पार्टी-फंक्शन में उनका शरीक होना हो. सारा जहां भी जाती हैं, कैमरे की नज़र उन्हीं पर रहती है.
आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा जल्दी ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली हैं. इसके लिए वे जोरों की तैयारी कर रही हैं. सारा जिम में घंटों पसीना बहाती हैं. ये तस्वीरें तब ली गईं, जब वे जिम से बाहर निकल रही थीं.
ये भी पढ़ेंः ‘ये हैं मोहब्बतें’ के ऐक्टर संग्राम सिंह बने दूल्हा, देखें शादी और कॉकटेल पार्टी के Pics
[amazon_link asins='B06XQVZVX5,B00NMGPGO4,B00XE1C6GS,B0148QTVHE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4f6bf783-e62a-11e7-8ae2-b7e6a3ee24ab']