- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
‘ये हैं मोहब्बतेंR...
Home » ‘ये हैं मोहब्बतेंR...
‘ये हैं मोहब्बतें’ के ऐक्टर संग्राम सिंह बने दूल्हा, देखें शादी और कॉकटेल पार्टी के Pics (Yeh Hai Mohabbatein actor Sangram Singh gets married, see photos)

इस साल बहुत-से बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे शादी के बंधन में बंध गए. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. वो है ये हैं मोहब्बतें के एेक्टर संग्राम सिंह. संग्राम सिंह ने अपने होमटाउन अमृतसर में 19 दिसंबर गुरकिरन सिंह से शादी की. उनकी शादी में उनके को स्टार एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, शादी में संग्राम के क़रीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. शादी ट्रडिशनल पंजाबी रिवाजों के अनुसार हुई. संग्राम सिंह और गुरुकिरण काफ़ी खुश नज़र आ रहे थे. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि, “हमारा परिवार एक-दूसरे को काफ़ी समय से जानता था. उन्हें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं इसलिए उन्होंने हमें इंट्रोड्यूस कराया. वे सही था. मिलने के बाद हम काफ़ी जल्दी घुल-मिल गए. मेरे सभी दोस्त इस डेवलेप्मेंट से हैरान थे.”
देखें पिक्स
शादी के एक दिन पहले संग्राम सिंह ने कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की. देखें पिक्स
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से मिले विराट-अनुष्का, रिसेप्शन का दिया निमंत्रण