आगे सारा कहती हैं, “बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें कर रहे हैं. सब कुछ गलत है. सच ये है जो मैं आप लोगों को बताने वाली हूं. वो 18 साल की है और इतनी मैच्योर है कि अपना खयाल रख सके. वो नहीं चाहती कि उसे कोई कुछ भी कहे, ये गलत नहीं है क्योंकि वो मैच्योर है और ज़िन्दगी को समझती है. मैं कोई नहीं होती कि उसे ये कहूं की वो क्या करे और क्या नहीं. मैंने उसकी मां बनकर उसे कंट्रोल करना चाहा. अब उसने मुझे छोड़ दिया है और अच्छे के लिए छोड़ा है”.
सारा की बात यहां ख़त्म नहीं होती. वो आगे कहती हैं, “मैं बस एक अच्छी बहन बनने की कोशिश कर रही थी क्योंकि जो गलतियां मैंने की थी वो मैं नहीं चाहती थी कि वो भी दोहराए. मैं चाहती थी कि वो दोस्तों को परखे और सही गलत समझे. हो सकता है कि मेरा तरीका सही नहीं था लेकिन मेरे इंटेंशन सही थे. उसने मुझे छोड़ दिया और मैंने उसे जाने दिया. तो अगर आप कुछ सुनते कि हमारे बीच कुछ हुआ तो वो सब बकवास है. सच ये है कि वो बड़ी हो चुकी है और खुद को संभाल सकती है. बच्चे मां-बाप को छोड़कर चले जाते हैं. मैं भी मुंबई आई थी. और तस्वीर डिलीट करने के बारे में... मैंने वो गुस्से में किया”.
https://www.instagram.com/p/BpWFgT6nZ-Y/?taken-by=ssarakhan ये भी पढ़ेंः कंगना की फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप, दीपिका को भी पछाड़ा (Kangana Ranaut Fees Will Surprise You)