Close

झगड़े के बाद सारा ख़ान की बहन आयरा ने घर छोड़ा, फूट-फूटकर रोईं सारा, देखें वीडियो (Sara Khan’s Sister Ayra Leaves Her After A Fallout, Actress Breaks Down, Watch Video)

टीवी एक्ट्रेस सारा ख़ान (Sara Khan) अपनी बहन (Sister) आयरा (Ayra) के बेहद क्लोज़ हैं. दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मादक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, लेकिन लगता है कि सारा और आयरा भी बीच अनबन हो गई है और इसी वजह से आयरा सारा को छोड़कर चली गई हैं. इस बारे में सारा ख़ान ने कुछ वीडियो पोस्ट करके बताया. सारा ने वीडियो के शुरुआत में कहा, “मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं क्योंकि मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरी छोटी बहन जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं... जितने भी लोग मेरे आस पास हैं वो जानते हैं वो मेरे लिए क्या मायने रखती है. वो मेरे लिए मेरी बेटी की तरह है. लेकिन अब मैंने उसे अनफॉलो कर दिया है और उसकी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है”. Sara Khan And Sister Ayra Sara Khan   Sara Khan And Sister Ayra

आगे सारा कहती हैं, “बहुत सारे लोग बहुत सारी बातें कर रहे हैं. सब कुछ गलत है. सच ये है जो मैं आप लोगों को बताने वाली हूं. वो 18 साल की है और इतनी मैच्योर है कि अपना खयाल रख सके. वो नहीं चाहती कि उसे कोई कुछ भी कहे, ये गलत नहीं है क्योंकि वो मैच्योर है और ज़िन्दगी को समझती है. मैं कोई नहीं होती कि उसे ये कहूं की वो क्या करे और क्या नहीं. मैंने उसकी मां बनकर उसे कंट्रोल करना चाहा. अब उसने मुझे छोड़ दिया है और अच्छे के लिए छोड़ा है”.

सारा की बात यहां ख़त्म नहीं होती. वो आगे कहती हैं, “मैं बस एक अच्छी बहन बनने की कोशिश कर रही थी क्योंकि जो गलतियां मैंने की थी वो मैं नहीं चाहती थी कि वो भी दोहराए. मैं चाहती थी कि वो दोस्तों को परखे और सही गलत समझे. हो सकता है कि मेरा तरीका सही नहीं था लेकिन मेरे इंटेंशन सही थे. उसने मुझे छोड़ दिया और मैंने उसे जाने दिया. तो अगर आप कुछ सुनते कि हमारे बीच कुछ हुआ तो वो सब बकवास है. सच ये है कि वो बड़ी हो चुकी है और खुद को संभाल सकती है. बच्चे मां-बाप को छोड़कर चले जाते हैं. मैं भी मुंबई आई थी. और तस्वीर डिलीट करने के बारे में... मैंने वो गुस्से में किया”.

https://www.instagram.com/p/BpWFgT6nZ-Y/?taken-by=ssarakhan ये भी पढ़ेंः  कंगना की फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप, दीपिका को भी पछाड़ा (Kangana Ranaut Fees Will Surprise You)

Share this article