#SareeTwitter में हिस्सा लेनेवाले अन्य सेलेब्रिटीज़ शबाना आज़मी और टिस्का चोपड़ा है.
इतना ही नहीं, शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ इंटरटेंमेंट ने अपने ट्विटर ऑफिशियल पेज पर सुष्मिता सेन की मैं हूं ना, दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस और एक और साड़ी की पिक शेयर की है.
अगर आपको लगता है कि #SareeTwitter सिर्फ महिलाओं के लिए है तो आप गलत है. एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी साड़ी पहनकर कुछ पिक्स शेयर किए हैं और उसे कैप्शन दिया है, “#Dreamgirl later this this year. Sigh. #SareeTwitter”
रेणुका शाहणे ने अपनी एक पैठनी साड़ी में पिक शेयर करते हुए लिखा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कई महिलाओं के साथ कुछ पुरुष भी #SareeTwitter” में हिस्सा ले रहे हैं.
इसके अलावा तब्बू, यामी गौतम, प्रियंका गांधी, दिव्या दत्ता, गुल पनाग जैसी कई सेलिब्रिटीज़ #SareeTwitter से जुड़ते हुए अपनी साड़ी की खूबसूरत पिक्स शेयर की.
देसी के साथ-साथ विदेशी महिलाएं भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन रही हैं...
ये भी पढ़ेंः मीडिया के खिलाफ कंगना रनौत के समर्थन में आए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Came In Support OF Kangana Ranut)
Link Copied
