बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत (Satish Kaushik death) मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. सतीश कौशिक के जिस फ्रेंड और दिल्ली के जिस बिजनेसमैन विकास मालू (businessman Vikas Malu) के फार्महाउस पर सतीश कौशिक होली मनाने पहुँचे थे और जहां पर उनकी मौत हुई, उस विकास मालू की पत्नी ने एक सनसनीखेज दावा (shocking revelations in Satish Kaushik death) करके सबके होश उड़ा दिए हैं. बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दावा किया है कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है. सान्वी ने पुलिस को दिए अपने बयान में और भी कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, आइए जानते हैं उन्होंने और क्या क्या कहा.
सान्वी ने महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में शिकायत कराई है और कहा है कि उसके पति ने दुबई में इनवेस्टमेंट के लिए एक्टर से 15 करोड़ रुपये लिए थे. सतीश कौशिक पैसे वापस मांग रहे थे, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था. इसलिए कुछ दवाइयों के जरिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी गई, जिसका इंतजाम उसी के पति ने किया था. सान्वी ने ये शिकायत इस खुलासे के बाद की जब पुलिस को फार्महाउस में कुछ संदिग्ध दवाएं मिलीं.
उस महिला के मुताबिक उसके पति विकास मालू और सतीश कौशिक पिछले कई सालों से दोस्त हैं. उसने बताया कि बिजनेसमैन से उसकी शादी 13 मार्च, 2019 को हुई थी और तब उसके पति ने ही सतीश कौशिक से उसे मिलवाया था. उसके पति से सतीश कौशिक अक्सर दुबई और भारत में मिलते भी रहते थे. महिला के पुलिस को बताया कि, 23 अगस्त, 2022 को सतीश कौशिक जब दुबई में उनके घर आए थे दोनों में तीखी बहस भी हो गई थी. महिला ने कहा, "उस समय मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां सतीश और मेरे पति की बहस हो रही थी. सतीश जी कह रहे थे कि तीन साल हो गए हैं उन्हें इनवेस्टमेंट के लिए से 15 करोड़ रुपये दिए. लेकिन न तो कोई इन्वेस्टमेंट किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया. उन्होंने कहा, उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और वो उनके पैसे लौटा दें."
"दोनों ने पैसों को लेकर काफी बहस हो गई थी, जिसके बाद मेरे पति ने सतीश से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे. जब मैंने अपने पति से इन पैसों के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि सतीश के रुपये वो कोविड के दौरान वह गँवा चुके हैं. मेरे पति ने ये भी बताया कि वह एक्टर से छुटकारा पाने की प्लानिंग कर रहे हैं." महिला ने शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है और उसी ने इन पैसों के कारण सतीश कौशिक की हत्या की है. उस महिला का ये भी दावा है कि उस दिन पार्टी में दाऊद का बेटा भी शामिल हुआ था.
रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश कौशिक ने दिल्ली के जिस फार्महाउस पर पार्टी की थी, विकास मालू उसका मालिक है. सतीश कौशिक की 9 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उससे एक दिन पहले है 8 मार्च को विकास मालू ने जब दिल्ली वाले फार्महाउस पर होली की पार्टी रखी तो सतीश कौशिक भी उसमें शामिल होने पहुंचे थे. पार्टी वाली रात को ही उनके सीने में दर्द हुआ और हॉस्पिटल पहुँचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. एक्टर की बॉडी पर किसी भी प्रकार के निशान भी नहीं थे. डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है, लेकिन पुलिस अभी फार्म हाउस का सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है और एक्टर के ब्लड सैंपल और हार्ट के रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.