Close

बॉडी शेमिंग पर छलका सायंतनी घोष का दर्द, एक्ट्रेस ने बताया कैसे करती हैं ट्रोल्स को डील (Sayantani Ghosh Expressed Her Pain over Body Shaming, Actress Told How She Deals with Trolls)

वैसे तो ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने के जहां कई फायदे होते हैं तो इसके कई नुकसान भी सेलेब्स को झेलने पड़ते हैं. बेशक फिल्मों या टीवी सीरियल्स में काम करने वाले सितारे अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपने चाहने वालों की आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है. उनकी छोटी से छोटी गलती पर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगते हैं. खासकर बात करें एक्ट्रेसेस की तो उन्हें कभी बॉडी शेमिंग तो कभी किसी और वजह से सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ट्रोल किया जाता है. हालांकि कई सेलेब्स ट्रोल्स की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जबकि कई ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी देने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्हीं में से एक हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सायंतनी घोष, जो ट्रोलर्स को अपने अंदाज़ में डील करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकीं सायंतनी घोष सोशल मीडिया ट्रोल्स के हर सवाल का करारा जवाब देती हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर अपने दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. बॉडी शेमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सायंतनी ने एक पोस्ट शेयर किया था और ट्रोलर्स को एक मैसेज दिया था. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल (These Actresses have Taken Help of Breast Implant Surgery, Names From Shilpa Shetty to Kangana Ranaut are Included)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि लोगों को हेल्थ के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए. बॉडी के साथ-साथ हमें अपने मन को नहीं भूलना चाहिए. लोगों की मानसिकता में बदलाव की ज़रूरत है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो ट्रोल्स को किस तरह से डील करती हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में सायंतनी घोष ने कहा कि ट्रोल्स मुंह पर नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि इन लोगों में आपके सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती है. सोशल मीडिया की सबसे बेकार बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए आपकी ज़िंदगी तक हर किसी की पहुंच हो गई है. यहां कोई प्राइवेसी नहीं है और हर कोई अपनी-अपनी तरह से आपको जज करने के लिए बैठा है. एक्ट्रेस की मानें तो सोशल मीडिया ट्रोल्स की वजह से सिर्फ वो ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले भी प्रभावित होते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में सायंतनी ने आगे बताया कि कई बार ट्रोल्स की वजह से मेरे माता-पिता भी प्रभावित होते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और ट्रोल्स का उनकी फैमिली पर असर पड़ता है. हालांकि समय के साथ-साथ हमनें आगे बढ़ना सीख लिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार मेरे पति मुझसे सवाल करते हैं कि मैं इन ट्रोल्स का जवाब क्यों देती हूं. हालांकि मैं जवाब तभी देती हूं, जब बहुत ज़रूरी होती है. मैं सिर्फ उन्हीं मुद्दों पर ट्रोल्स को जवाब देती हूं, जिन्हें ज़रूरी समझती हूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉडी शेमिंग को लेकर सायंतनी ने कुछ समय पहले भी अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि वो टीनएज में ब्रेस्ट साइज़ को लेकर भी लोगों के भद्दे कमेंट्स झेले हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले बताया था कि एक महिला ने उनसे कहा था कि तुम्हारा सीना सपाट नहीं है. तुम्हारे ब्रेस्ट साइज़ को देखकर ऐसा लगता है कि तुम काफी सेक्स करती हो. सायंतनी ने बताया था कि उन्हें महिला की बातों का मतलब समझ नहीं आया. तब वो वर्जिन थीं और उन्हें इस तरह की बातें डरावनी लगती थीं. यह भी पढ़ें: टीना दत्ता को ज़िंदगी भर रहेगा इस बात का मलाल, जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Tina Datta will Regret This for the Rest of Her Life, Knowing You Will also Become Emotional)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, सायंतनी घोष के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें 'कुमकुम', 'नागिन', 'महाभारत', 'नामकरण' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा सायंतनी 'नच बलिए' और 'बिग बॉस' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी रचाई है और अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

Share this article