देखिए सानिया मिर्ज़ा के बेबी शावर के पिक्स और वीडियो (See Cute Pics Of Sania Mirza Baby Shower)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रेग्नेंसी के कारण पिछले कुछ दिनों से सानिया मिर्ज़ा नेहा धूपिया (Sania Mirza) और मीरा राजपूत ख़बरों में बनी हुई हैं. हर कोई इन यमी मम्मीज़ के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहता है. जहां मीरा राजपूत ने 5 सितंबर 2018 को बेटे ज़ेन कपूर को जन्म दे दिया, वहीं सानिया और नेहा प्रेग्नेंसी के थर्ड टायमेस्टर में हैं.
सानिया मिर्ज़ा का उनकी बहन अनाम मिर्ज़ा के साथ बहुत दोस्ताना रिश्ता है. सानिया इन दिनों हैदराबाद में अपने मायके में हैं और उनकी छोटी बहन इस बात का पूरा ख़्याल रखती हैं कि सानिया हमेशा ख़ुश रहें. हाल ही में अनाम ने अपनी बहन के लिए बेबी शावर कम पायजामा पार्टी का आयोजन किया. जिसके पिक्स सानिया और अनाम दोनों ने शेयर किए हैं.
https://www.instagram.com/p/BndCxaSlvVi/?taken-by=mirzasaniar
सानिया यूनीकॉन की तरह ड्रेस अप हैं. उन्होंने पार्टी के पिक्चर्स और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम सभी शेप्स और साइज़ में आते हैं, लेकिन ये सभी मुझे हमेशा सहयोग देते हैं. पायजामा पार्टी और बेबी शावर के लिए धन्यवाद. सानिया ने एक अन्य वीडियो शेयर किया, जिसमें वे स्टार शेप का केक काट कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा कि वे शोएब मलिक को मिस कर रही हैं, लेकिन काम सबसे महत्वपूर्ण होता है.
इस साथ ही अनाम ने भी कुछ पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए.
https://www.instagram.com/p/Bnc-p2-haW8/?taken-by=anammirzaaa
ये भी पढ़ेंः रियल लाइफ में ऐसी दिखती हैं फिल्म स्त्री की चुड़ैल (This Is How Ghost In Flim Stree Looks In Real Life)