कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर सीरियल 'ना आना इस देस लाडो' के एक्टर्स आदित्य रेडिज और नताशा शर्मा जल्द हो पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में जल्द मम्मी बनने वाली नताशा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की फोटोज और तस्वीरें शेयर की हैं.
टीवी सीरियल 'ना आना इस देस लाडो' के स्टार्स नताशा शर्मा ने जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में नताशा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियोज किए हैं. गोदभराई की इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की शूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में नताशा ने ग्रीन और गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है.
हाथों में चूड़ियां, उंगलियों में बड़ी-बड़ी रिंग्स और गले में गोल्डन कलर का सेट पहना हुआ है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
नताशा की इन तस्वीरों को उनकी बड़ी बहन श्वेता शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो कि वीडियो क्रिएटर हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है मैं 5 साल की थी और मम्मी आपको इस दुनिया में लाईं. ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा था और अब समय आ गया है कि आप मुझे मौसी बनाने जा रही हैं, यह मेरा सौभाग्य है.''