Close

कृतिका सेंगर ने दिखाई बेटी देविका धीर की झलक, बेबी गर्ल पर प्यार लुटाती हुई एक्ट्रेस की तस्वीर हुई वायरल (Kratika Sengar Shares FIRST Photo With Her Baby Girl Devika, See Photo)

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यू बॉर्न बेबीगर्ल देविका की प्यारी तस्वीर शेयर की हैं. इस खूबसूरत तस्वीर में कृतिका ने बेबी गर्ल को अपनी बाँहों में उठाए हुए उसे किस कर रही हैं.

3 जुलाई को एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) का जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के मौके पर कृतिका सेंगर ने बेबी गर्ल का आभार प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. साथ में स्पेशल नोट भी लिखा.

कृतिका की इस स्टनिंग फोटो में उनके सेलेब्स फ्रेंड्स अनीता हसनंदानी, निधि उत्तम, स्मृति खन्ना, विकास गुप्ता, शरद मल्होत्रा, अविनेश रेखी और कई अन्य ने स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं.

बता दें कि एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने 3 जुलाई को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बेटी के साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.

एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते हुए उनके एक्टर पति निकेतन धीर ने इस क्यूट पोस्ट पर कमेंट किया है. एक्टर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे वाइफ (वाइफ इज लाइफ).. आई लव यू.. आप बेस्ट हो.. #harharmahadev''

एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और उनके एक्टर पति निकितिन धीर के घर 10 मई 2022 को बेबी गर्ल का आगमन हुआ था. कपल ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी भी दी थी.

इसी साल 12 मई 2022 को एक्टर निकितन धीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी गर्ल के जन्म की घोषणा की थी. एक रेनबो वाली फोटो शेयर करते हुए 

एक्टर ने अपनी बेबी गर्ल के बर्थ डेट और नाम के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा था, "और अब एडवेंचर्स काम शुरू होता है. हम अपनी बेटी का स्वागत करते हैं. देविका धीर 12/05/2022. हम अपनी प्यारी बेटी के आने की खबर को आपके साथ साझा करके धन्य महसूस करते हैं -धीर्स #harharmahadevom!"

और भी पढ़ें : #Watch Video: समंदर के किनारे लहरों से बात करती हुई दिखाई दीं शहनाज गिल, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का चुलबुलापन (Shehnaaz Gill Sea Shore Video Goes Viral On Social media)

Share this article