बीती शाम मुंबई में वेटरन फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर (Veteran Photographer Pradip Bandekar) की प्रेयर मीट थी. जिसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसी बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की एक अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इंडस्ट्री के वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में शाहरुख खान, आमिर खान, शाम कौशल (Sham Kaushal) सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.
इस बीच बॉलीवुड के आइकोनिक स्टार्स शाहरुख खान और आमिर खान बड़ी गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई दिए. दोनों स्टार्स के मिलने की अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक्स (पुराना नाम ट्वीटर) पर दो आइकॉनिक और क्लोज फ्रेंड शाहरुख खान और आमिर खान के बड़ी गरम जोशी से मिलने की इस अनसीन फोटो को शाहरुख खान फैन पेज ने शेयर किया है.
प्रेयर मीट में पहुंचे शाहरूख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी थी. जो दुखी परिवार को सांत्वना देने से पहले वहां पर मौजूद लोगों से मिल रहे थे.
आमिर खान भी इस प्रेयर मीट में शामिल हुए. वे बांदेकर परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. प्रेयर मीट में आमिर खान की मुलाकात वेटेरन एक्टर जैकी श्रॉफ से हुई.
प्रेयर मीट में शामिल होने वाले सेलेब्स में विद्या बालन, वरुण धवन, विक्की कौशल और उनके पिता शाम कौशल, अनिल कपूर सहित अनेक स्टार्स शामिल हुए