Close

बिल्डिंग में लगी आग में शहीर शेख की फैमिली बाल बाल बची, एक्टर ने जान पर खेलकर बचाई पत्नी-बच्ची की जान, रुचिका ने खुद शेयर की भयानक दास्तान (Shaheer Sheikh’s family gets stuck in massive fire, Shaheer rescued wife Ruchikaa Kapoor and 16-month-old daughter, Ruchikaa pens a long note describing the incident)

'महाभारत’ (Mahabharat), ‘नव्या’, ‘क्या मस्त है लाइफ’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके पॉपुलर टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की फैमिली एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है. शहीर की पत्नी रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) और उनकी 16 महीने के बेटी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं. खुद एक्टर ने जान पर खेलकर पत्नी बच्ची की जान बचाई. रुचिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर हादसे की जानकारी दी है.

दरअसल रुचिका अपनी बेटी के साथ इन दिनों अपने पैरेंट्स के घर पर रह रही थीं. जिस बिल्डिंग में उनका घर है, बीती रात उसमें भीषण आग (Shaheer Sheikh Building Caught Fire) लग गई, जिसमें रुचिका और उनकी 16 महीने की बेटी के साथ-साथ उनके पापा भी फंस गए थे. इस मुश्किल समय में रुचिका ने कैसे हिम्मत से काम लिया और किस तरह शाहीर ने जान पर खेलकर उनकी जान बचाई, रुचिका ने पूरी घटना की आपबीती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

रुचिका कपूर ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, "रात 1.30 बजे हमें कॉल आया कि हमारी बिल्डिंग में आग लग गई है. जब हमने फ्रंट डोर खोला तो पूरा एरिया काले धुएं से भरा था. कुछ नहीं दिख रहा था. हमारा वहां से निकल पाना मुश्किल था. इंतजार करने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था. मैं बहुत डरी हुई थी. मैंने शहीर को फोन करके पूरी बात बताई. लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि उन्हे पैनिक न करूं."

रुचिका कपूर ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे पापा वीलचेयर पेशन्ट हैं. मेरी बेटी 16 महीने की है. मुझे पता था कि वहां से निकलना मेरे लिए नामुमकिन था, जबकि लोगों की आवाजें आ रही थीं कि जल्दी बाहर निकलो. लेकिन मेरे लिए वीलचेयर पर पापा और छोटी सी बच्ची को लेकर 15वीं फ्लोर से उतरकर नीचे जाना मुश्किल था. हमने तौलिए गीले करके उन्हें घर के दरवाजों के नीचे लगा दिया ताकि धुआं घर के अंदर न आ सके, क्योंकि धुआं तेजी से कमरों में भर रहा था. तभी एक फायर फाइटर ने हमसे कहा कि हम नैपकिन गीले करके नाक पर लगा लें ताकि बेहोश न हों. उसने हमें बताया कि वो लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. बस थोड़ी देर की बात है."

"वहीं नीचे शहीर बाकी लड़कों के साथ मिलकर गाड़ियों को धक्का मारकर दूसरी जगह ले जा रहे थे ताकि फायर इंजन के लिए जगह बनाई जा सके. पड़ोसियों ने मुझे फोन करके बताया हम फायर फाइटर्स के आने से पहले शहीर ने खुद ही फायर एक्सटिंग्विशर लेकर ऊपर आकर आग बुझाने की कोशिश की थी. फाइनली 3.30 बजे शहीर, मेरे जीजाजी और 4 फायर फाइटर्स हमारे पास आए. पहले हमने मम्मी और बेटी अनाया को निकाला. फिर शहीर, जीजाजी और फायर फाइटर्स मेरे पापा को वीलचेयर पर 15 फ्लोर उतरकर नीचे ले गए. तब तक सुबह के 5 बज चुके थे."

इसके साथ ही रुचिका ने सभी फायर फाइटर्स को थैंक यू कहा. उन्होंने लिखा, "मैं उन सभी फायर फाइटर्स की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें बचाया. हर वक्त हमें हिम्मत बंधाई. हम जब तक खुद इन हालत से नहीं गुज़रते, तब तक हम इनके काम को समझ ही नहीं पाते. थैंक यू बस थैंक यू. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने और अनाया ने यह वीकेंड मम्मी-पापा के साथ बिताने का मन बनाया जब, क्योंकि यह सोचकर मैं कांप जाती हूं कि हम नहीं होते तो क्या होता? शहीर ने हमारे लिए जो किया, वह ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म का सीन हो.''

शहीर शेख ने भी पोस्ट शेयर करके सभी फायर फाइटर्स का शुक्रिया अदा किया और उनकी तस्वीर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थैंक यू पोस्ट लिखा है.

Share this article