Link Copied
शाहिद कपूर बने रॉकस्टार टॉमी सिंह
शरीर पर टैटू, लंबे बाल और मस्कुलर बॉडी... इनसे मिलिए, ये हैं पंजाबी रॉकस्टार टॉमी सिंह. शाहिद कपूर ने ट्विटर पर शेयर किया अपनी नई फिल्म उड़ता पंजाब का यह लुक. साथ ही शाहिद ने ट्वीट किया है, मिलना है टॉमी सिंह से? फिल्म में शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी हैं. उड़ता पंजाब 17 जून को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/imEz7lHo71E