Close

शाहिद-करीना-आलिया का उड़ता पंजाब (वीडियो)

11_04_2016-udtapunjab11 उड़ता पंजाब फिल्म के मोशन पोस्टर का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़. इस फिल्म की सबसे ख़ास बात ये है कि लंबे समय बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 10 सेकंड के टीज़र में फिल्म की कहानी कुछ-कुछ समझ आ रही है. फिल्म में पंजाब में ड्रग्स की लत में फंसे युवाओं की समस्या नज़र आएगी. उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट भी हैं. शानदार के बाद एक बार फिर आलिया और शाहिद बड़े पर्दे पर साथ होंगे. करीना जहां फिल्म में एक डॉक्टर के रोल में नज़र आएंगी, तो वहीं शाहिद कपूर रॉकस्टार के किरदार में होंगे, जो ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाता है. आलिया भट्ट बिहार की लड़की का किरदार निभा रही है, जो हॉकी प्लेयर बनना चाहती है. फिल्म का ट्रेलर 16 अप्रैल को रिलीज़ होगा. करीना कपूर और शाहिद भले ही इस फिल्म में साथ होंगे, लेकिन शायद ही दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे, क्योंकि करीना इसमें पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. आप भी देखिए फिल्म की ये पहली झलक. https://youtu.be/cw6VdXxJfrA  

Share this article