Link Copied
रन टॉमी रन ! शाहिद से टॉमी बनने के लिए ज़बरदस्त वर्कआउट
उड़ता पंजाब में रॉकस्टार टॉमी बनने के लिए शाहिद कपूर ने जी तोड़ मेहनत की है. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के कुछ वीडियोज़ अपलोड किए हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. वैसे शाहिद और फिल्म की पूरी टीम फ़िलहाल फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बेहद ख़ुश है, क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ़ से फिल्म को एक कट और 3 डिसक्लेमर के साथ रिलीज़ करने की अनुमति मिल गई है. खैर फिल्म में देसी रॉकस्टार टॉमी सिंह कैसा लगेगा, इसकी छोटी-सी झलक इन वीडियोज़ में नज़र आ रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=ccStGkRqBH8&spfreload=5
https://www.youtube.com/watch?v=0TCQgCoyyuw&spfreload=5
https://www.youtube.com/watch?v=HSdfs2D8V1o