Close

शाहरुख ने दिखाई फैन्स के लिए दीवानगी! (Shahrukh Khan celebrates birthday with fans)

शाहरुख खान के दीवाने हैं उनके फैन्स, तभी तो बर्थ डे के मौक़े पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर जमा हो गई फैन्स की भीड़ सिर्फ़ अपने चहेते स्टार की झलक पाने के लिए. लेकिन इस बार जन्मदिन पर शाहरुख मन्नत में नहीं बल्कि अपने परिवार और बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ अलीबाग में अपने मेन्शन में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. जब शाहरुख को इस बात का पता चला कि उनके घर के बाहर फैन्स की भीड़ इकठ्ठा हो गई है, तो शाहरुख ने भी फैन्स के लिए दिखाई अपनी दीवानगी. अपने फैन्स के लिए शाहरुख शाम होते-होते हेलिकॉप्टर से आखिरकार मुंबई पहुंच ही गए और मन्नत की छत पर पहुंच कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उनके साथ एक सेल्फी भी ली. शाहरुख ने एक वीडियो और सेल्फी शेयर करते हुए लिखा,  ''अगर मैं कर सकता तो मैं आपके बीच में कूद जाता, ताकि तुम मुझे घर वापस ला सको. आने के लिए और मेरा जन्मदिन ख़ास बनाने के लिए सभी का शुक्रिया. लव यू.'' https://twitter.com/iamsrk/status/793808761718575104 शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''दुनिया भर से आकर मुझे विश करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सभी ने मुझे बेहद खास महसूस कराया. सच में मेरे लिए ये बेस्ट मोमेंट है.'' https://twitter.com/iamsrk/status/793810997588865025  

Share this article