Close

KBC: शाहरुख खान या ऐश्वर्या राय? अमिताभ बच्चन के बाद दोनों में से कौन करेगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट?(Shahrukh Khan Or Aishwarya Rai Who Will Replace Amitabh Bachchan As Host)

इंडस्ट्री के बिग बी पिछले 25 सालों से केबीसी (KBC) को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kone Banega Crorepati) से अलग होने की सोच रहे हैं. अब सवाल ये है कि बिग बी के बाद केबीसी को होस्ट कौन करेगा.

छोटे-बड़े, बूढ़े-जवान सभी के फेवरेट अमिताभ बच्चन ने बड़े परदे के साथ-साथ छोटे पर्दे भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. साल 2000 से सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते आ रहे हैं.


पर अब सुनने आ रहा है कि बिग बी इस शो के होस्ट की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि उनके बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कौन करेगा.

वेबसाइट मनी कंट्रोल के अनुसार- 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन अपने काम का लोड कम करने की सोच रहे हैं. इसी के चलते वे 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट न करने का सोच रहे हैं. वैसे तो बिग बी ने 'केबीसी 15' के दौरान ही सोनी टीवी को ये बता दिया था कि वे आखिरी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन उनकी तरह परफेक्ट होस्ट न मिल पाने की वजह से अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन भी होस्ट कर रहे हैं.

इसी के साथ केबीसी के नए होस्ट की तलाश शुरू हो चुकी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स और एक ऐड एजेंसी ने साथ मिलकर इस बारे में 768 लोगों का एक सर्वे किया गया. इस सर्वे में 408 पुरुष और 360 महिलाएं शामिल थीं. सर्व का मुद्दा था कि केबीसी के अगले बेस्ट होस्ट कौन हो सकते हैं.

सर्वे के अनुसार 'केबीसी' के अगले होस्ट के लिए बेस्ट चॉइस शाहरुख खान माने गए. शाहरुख खान को बेस्ट चॉइस मानने का एक कारण यह भी है कि वे साल 2007 में केबीसी सीजन 3 को होस्ट कर चुके हैं.

किंग खान के बाद इस सर्वे में दूसरा नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का है और तीसरा नाम क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का है.बता दें कि बिग बी के बाद केबीसी का नया होस्ट कौन होगा, इस के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल नाम सामने नहीं आया है.

Share this article