Close

शाहरुख़ के क़रीबी दोस्त प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हुईं कोरोना पॉज़िटिव, अस्पताल में चल रहा है इलाज (Shahrukh Khan Producer Karim Morani Daughters Tested Positive For CoronaVirus)

चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करनेवाले प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शज़ा मोरानी कोरोना (Shaza Morani Corona) से संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी ख़ुद करीम मोरानी ने एक न्यूज़ पोर्टल को दी. शज़ा का इलाज मुम्बई के एक अस्पताल में चल रहा है और परिवार के अन्य सदस्य क्वारंटीन हो गए हैं. जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

Shahrukh Khan ,Producer Karim Morani ,Shaza Morani

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सिंगर कनिका कपूर के बाद ये दूसरी बड़ी ख़बर है, जो बॉलीवुड से आ रही है. करीम मोरानी ने बताया कि हालांकि उनकी बेटी में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे थे और उनका इलाज इस समय मुम्बई के एक अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि करीम मोरानी शाहरुख़ ख़ान के बेहद क़रीबी दोस्तों में से हैं. चेन्नई एक्सप्रेस के अलावा वो शाहरुख़ की दिलवाले, रा वन और हैप्पी न्यू ईयर के भी प्रोड्यूसर हैं. वहीं उनकी बेटी शज़ा मोरानी ने ऑलवेज कभी कभी और हैप्पी न्यू ईयर में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका अदा की थी.

Shaza Morani

आपको बता दें कि बॉलीवुड से ये दूसरी ख़बर है, इससे पहले कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और वो जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं. अब तक देश में कोरोना के कारण 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि अब तक 300 के करीब लोग ठीक भी हो चुके हैं.

- अनीता सिंह

Share this article