Close

Snapped: इम्तियाज़ ने बना दी शाहरूख-अनुष्का की जोड़ी (Shahrukh Khan starts shooting with Anushka for Imtiaz Ali’s next untitled)

Shahrukh Khan अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बन गई है. दोनों ने इम्तियाज़ अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत ही शाहरुख खान के साथ की थी. रब ने बना दी जोड़ी  के बाद अनुष्का और शाहरुख फिल्म जब तक है जान में भी साथ नज़र आए थे. सुनने में आया है कि फिल्म का एक हिस्सा लंदन में शूट होगा और दूसरा हिस्सा पंजाब में. आप भी देखें ये पिक्चर्स. Shahrukh Khan Shahrukh Khan

Share this article