Link Copied
Snapped: इम्तियाज़ ने बना दी शाहरूख-अनुष्का की जोड़ी (Shahrukh Khan starts shooting with Anushka for Imtiaz Ali’s next untitled)
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बन गई है. दोनों ने इम्तियाज़ अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत ही शाहरुख खान के साथ की थी. रब ने बना दी जोड़ी के बाद अनुष्का और शाहरुख फिल्म जब तक है जान में भी साथ नज़र आए थे.
सुनने में आया है कि फिल्म का एक हिस्सा लंदन में शूट होगा और दूसरा हिस्सा पंजाब में. आप भी देखें ये पिक्चर्स.