Viral! पापा जैसी हैं सुहाना! शाहरुख खान की बेटी सुहाना का वीडियो हुआ वायरल (Shahrukh Khan’s daughter Suhana turns Cinderella for a school play)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पापा शाहरुख खान जैसी हैं उनकी बेटी सुहाना. सुहाना भी पापा की तरह कमाल की ऐक्टिंग करती हैं. सुहाना के स्कूल प्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंड्रेला बनी हैं.
इस इंग्लिश प्ले में सुहाना की एक्टिंग और उनकी आवाज की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. सुहाना की ऐक्टिंग देखकर लगता है कि वो बॉलीवुड में एंट्री लेने को बिल्कुल तैयार हैं.
https://www.instagram.com/p/BQQDJj6DAJO/