Close

पापा बननेवाले हैं ‘शाका लाका बूम बूम’ एक्टर किंशुक वैद्य, शादी के एक साल बाद सुनाई खुशखबरी, सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी (‘Shaka Laka Boom Boom’ actor Kinshuk Vaidya and wife Diiksha announce pregnancy a year after marriage)

पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom Boom fame Sanju) याद है न? संजू का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) पापा बनने वाले हैं. उनके घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है. उनकी वाइफ दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) प्रेग्नेंट हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज़ शेयर की है. 

किंशुक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दीक्षा की प्रेग्नेंसी (Kinshuk Vaidya announces pregnancy) की जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ने एक बेबी सॉक्स पकड़े हुए हैं. साथ में कैप्शन लिखा, "हम जिंदगी के नए फेज में कदम रख रहे हैं… हमारी लव स्टोरी अब और भी स्वीट हो गई है." इसके साथ ही किंशुक ने हार्ट इमोजी और नजरबट्टू की इमोजी भी लगाई है. 

किंशुक और दीक्षा लाइफ के उस नए चैप्टर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वो ही नहीं फैंस भी इस न्यूज़ को लेकर बेहद खुश हैं. जैसे ही फैंस को ये न्यूज़ मिली कि किंशुक पापा बनने वाले हैं, वैसे ही फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. 

किंशुक वैद्य और दीक्षा की मुलाकात साल 2015 में किसी प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी. दोनों में पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार मर बदल गई. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद फाइनली किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) संग 22 नवंबर, 2024 को अलीबाग में एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली थी और अब शादी के एक साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

बता दें कि किंशुक टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, वहीं दीक्षा एक जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर हैं. दीक्षा नागपाल ने 'पंचायत 2' के एक आइटम नंबर को भी कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वो टीवी शो शिव शक्ति से भी बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं.

Share this article