Close

शर्मिला टैगोर क्यों घर, गाड़ी, गहने पति मंसूर नहीं, अपने नाम पर खरीदती थीं, पति भी अपनी संपत्ति अपने नाम पर रखते थे, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह (Sharmila Tagore Bought all her Assets Solely In Her Name, Actress opens up on not sharing her assets with husband)

60 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं. आज भी उनकी गजब फैन फॉलोइंग हैं और लोग उन्हें उनकी फिल्मों के लिए याद करते हैं. शर्मिला टैगोर ने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रख दिया था और फिल्‍मों में डेब्‍यू के आठ साल बाद ही पटौदी के नवाब और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) संग निकाह कर लिया था. हाल ही में वे  एक पोडकास्ट (Sharmila Tagore latest podcast) 'पैसा वैसा' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने करियर से लेकर प्रॉपर्टी तक के बारे में काफी दिलचस्प बातें (Sharmila Tagore talks about her personal life) बताई. उनका ये इंटरव्यू फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने बताया कि उनकी किसी भी प्रॉपर्टी में उनके पति मंसूर का कोई हक नहीं था. वह अपनी चीजें खुद अपने पैसों से खरीदती थीं. कार, घर, ज्वेलरी वो जो कुछ भी खरीदती थीं, वो उनके नाम पर ही होता था. वहीं उनके पति भी सारी संपत्ति अपने नाम पर ही रखते थे. इसकी वजह शर्मिला ने इस्लाम बताई.

शर्मिला टैगोर ने बताया कि उनके और पति के बीच कुछ भी साझे में नहीं था. शर्मिला बोलीं, "मैंने जो कुछ खरीदा, जैसे घर, गाड़ी, गहने... सब मेरे ही नाम पर था. इसमें किसी का हिस्सा नहीं था, मेरे पति का भी नहीं. जो टाइगर (शर्मिला के पति) के पास था, वो उनके नाम पर था, वो जो भी खरीदते थे, अपने नाम पर खरीदते थे."

शर्मिला ने ऐसा करने के पीछे वजह भी बताई, "दरअसल इस्लाम में हमें वसीयत बनाने की इजाजत नहीं है तो आपको सोचना पड़ता है. आप इसे उन्हें दे सकते हैं जो आपके वारिस नहीं हैं, लेकिन वारिसों को नहीं दे सकते. 25 फीसदी, 50 फीसदी ऐसा कुछ चलता है. इसलिए इस चीज को बहुत अच्छी तरह समझा जाना था. हमारे पास काफी सारी जमीन थी, जिसकी देखभाल होनी थी और ये देखना था कि किसके नाम पर हो... मेरे 3 बच्चे हैं. तो ये ध्यान रखना था कि सब ठीक ठाक हो."

शर्मिला ने बताया कि उन्होंने काफी छोटी उम्र में कमाना शुरू कर दिया था. तब चीजें बहुत कम महंगी थीं. तब वह सिर्फ लैंड और जूलरी में ही इनवेस्ट करना चाहती थीं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपने फाइनेशियल पोर्टफोलियो के बारे में कुछ भी पता नहीं था. उन्होंने कभी भी इसमें दिलचस्पी ही नहीं ली थी. "कोरोना के दौरान मैंने फाइनेस और प्रोपर्टी से जुड़ी चीजों को अपने हाथ में लिया और इस दिशा में काम करना शुरू किया."

इस पॉडकास्ट में शर्मिला टैगोर ने अपनी लाइफ और करियर को लेकर और भी कई मजेदार खुलासे किए. साथ में उनकी बेटी सोहा (Soha Ali Khan) भी थीं. 

Share this article