Close

‘वो सांस नहीं ले पा रही थी, उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था’ एक महीने की बेटी की तबियत अचानक बिगड़ी, तो घबराई देबिना बनर्जी, लोगों से की दुआ करने की अपील (‘She could not breathe, her oxygen level has dropped’- Debina-Gurmeet’s new born daughter is unwell, Debina appeals fans to pray for her)

टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. देबिना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. उनकी ये बेटी प्रीमैच्योर हुई है और जन्म के बाद काफी दिन तक उसे इनक्यूबेटर में रखना पड़ा था. हालांकि अब उनकी बेटी एक महीने की हो गई है, लेकिन एक बार फिर उसकी तबियत बिगड़ गई है, जिससे देबिना परेशान हो गई हैं और अपने व्लॉग के ज़रिए लोगों से अपील की है कि सब उनकी बेटी के लिए दुआएं करें.

देबिना के लिए उनकी बेटियां ही उनकी पूरी दुनिया है. वो अपनी दोनों बेटियों पर जान लुटाती हैं और बेटियों के लिए उनके इस प्यार की झलक अक्सर ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट और व्लॉग पर नज़र आ जाती है. लेकिन अपने लेटेस्ट व्लॉग में देबिना परेशान लग रही हैं और इसकी वजह है कि उनकी छोटी बेटी की तबियत अचानक बहुत ज़्यादा खराब हो गई थी.

अपने नए व्लॉग में देबिना ने बताया, "अपने व्लॉग में मैं जितनी अमेजिंग चीजें दिखाती हूं, उतनी होती नहीं है. आप सभी जानते हैं कि मेरी छोटी बेटी नीनुड़ी थोड़ा पहले पैदा हुई थी. वो थोड़ी कमजोर है. रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. वो सांस नहीं ले पा रही थी. मैं और गुरमीत उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे, जहां जाकर पता चला कि जुकाम की वजह से उसकी नाक ब्लॉक हो गई है. वो सांस नहीं ले पा रही थी. उसका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 92 हो गया था. ये सब बहुत मुश्किल था. हम ही जानते हैं कि हमने घर से अस्पताल तक का सफर कैसे तय किया. मैं रास्ते भर गुरमीत से बस यही पूछती रही कि वो सांस ले रही है ना? ये सब बताते हुए देबिना इमोशनल भी नज़र आती हैं.

देबिना ने फैंस से उनकी बेटी के लिए दुआ करने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि अब उनकी छोटी बेटी की तबियत थोड़ी बेहतर है और वे उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. देबिना ने ये भी बताया कि 'मेरे व्लॉग्स देखकर आपको लगता होगा मेरी लाइफ कितनी हैपिनिंग और स्मूथ चल रही है. लेकिन जो दिखता है वैसा होता नहीं. सब कुछ इतना आसान नहीं है. हमारे लिए हर दिन नया चेलेंज लेकर आता है. कई बार मुझे बार बार रोना आता है. हो सकता है ये पोस्ट डिलीवरी डिप्रेशन हो." देबिना ने ये भी बताया कि वे जल्दी ही अपनी छोटी बेटी का चेहरा भी रिवील करेंगी.

बता दें कि गुरमीत -देबिना हाल ही में नए घर में शिफ्ट हुए हैं. देबिना हालांकि कई सालों से टीवी से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल ‘देबिना डिकोड्स’ के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में एक बेटी का स्वागत किया था. इससे पहले कपल ने अप्रैल 2022 में एक बेटी को वेलकम किया था. उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का नाम लियाना चौधरी रखा है. अपनी छोटी बेटी का नाम उन्होंने अब तक अनाउंस नहीं किया है.

Share this article