टीवी के पॉप्युलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बने हैं. 21 जून को दीपिका ने बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद सभी ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी, लेकिन दीपिका का ये प्री-मैच्योर डिलीवर थी इसलिए बेबी को इंक्युबेटर में रखना पड़ा. यही वजह है कि अब तक बेबी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. बच्चा डॉक्टर्स की देख-रेख में है और सभी घरवाले इसी इंतज़ार में हैं कि बच्चा और दीपिका जल्द से जल्द घर आ जाएं.
अब शोएब ने पत्नी की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है वो ठीक हैं और इसके आगे एक हार्ट ईमोजी भी बनाया है. इस पिक्चर में दीपिका अस्पताल के बेड पर थकी और मुरझाए चेहरे में दिख रही हैं लेकिन चेहरे कर मुस्कान और मां बनने की ख़ुशी ज़रूरी झलक रही है. ये पिक्चर तेज़ी से वायरल हो रही है, लेकिन फ़ैन्स पूछ रहे हैं कि बेबी कहां है?
बच्चे की लेकर अब तक एक्टर ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन हाल ही में अजूनी के सेट्स पर एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. शोएब का जन्मदिन 20 जून को था और उनके बर्थडे के ठीक एक दिन बाद ही नन्हा मेहमान उनकी ज़िंदगी में आ गया.
मीडिया ने जब शोएब से बच्चे के बारे में पूछा तो वो बोले- आप लोगों को पता है कि दीपिका और मुझे बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है, पर फ़िलहाल मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. वो प्री-मैच्योर बेबी है और अभी इंक्युबेटर में है इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सब उसके लिए दुआ करें. वो घर आ जाएगा तो ज़रूर जश्न होगा.
दीपिका और शोएब की शादी साल 2018 में हुई थी और अब वो पैरेंट्स बन गए हैं. दोनों की मुलाक़ात ससुराल सिमर के सेट्स पर हुई थी और दीपिका अपनी पहली शादी में खुश नहीं थीं. तलाक़ के बाद एक्ट्रेस ने शोएब से निकाह रचा लिया.