Close

एक बार फिर शहनाज गिल ने लुटाया भारती सिंह के बेटे लक्ष्य पर प्यार, की ‘किस’ की बौछार, फैंस बोले- ‘दोनों क्यूटीज़ फिर से एक साथ…’ (Shehnaaz Gill adorably kisses Bharti Singh’s son Laksh, fans say ‘both cuties back again’)

पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल बीते शुक्रवार को अपने मैनेजर कौशल जोशी और हीना लाड की शादी में शामिल हुई. इस दौरान शहनाज कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला यानि लक्ष्य पर प्यार लुटाती हुई नज़र आई. शहनाज का नन्हे लक्ष्य को प्यार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिग बॉस से घर-घर में लोकप्रिय हुई शहनाज गिल के मैनेजर कौशल जोशी और सेलिब्रिटी मैनेजर हीना लाड की शादी थी. इस अवसर पर शहनाज़ गिल के अलावा भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना सहित कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज शादी में शामिल हुए.

हाल ही में इंटरनेट पर शहनाज का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज भारती और हर्ष के बेटे गोला को लेकर तेज़ी से भागती हुई नज़र आ रही है. वीडियो की शुरुआत में दिखाई दे रहा है कि श हनाज़ शादी के वेन्यू में एंट्री करती है. फिर वे मेहमानों से मिलती हैं. लेकिन जैसे शहनाज भारती के नन्हे क्यूट गोला को देखती है. सबको नज़रअंदाज़ कर एक्ट्रेस गोला के पास चली जाती है. शहनाज गोला को तुरंत अपनी गोद में लेती हैं और तेज़ी से वहां से  निकल जाती हैं. इस दौरान वीडियो में एक्ट्रेस गोला को ढेर सारा प्यार करती हुई दिखाई देती है. शहनाज का ये क्यूट वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस के चाहने वाले इस वीडियो को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने शहनाज की तारीफ़ करते हुए लिखा है- 'औरा ही कुछ अलग है', तो एक दूसरे फैन ने शहनाज़ और गोला को क्यूट बताते हुए लिखा है कि दोनों क्यूटीज फिर एक साथ. एक्ट्रेस के चाहने वालों ने कमेंट बॉक्स में हार्ट वाले इमोजी बनाकर सेंड किए हैं.  

Share this article